+91 860-460-4318  convenor.btss@gmail.com

संगठन संकल्प

हे महादेव! ओ शिव भोले !! हे बुद्ध देव! ओ विष्णुरूप !!

मैं आपका स्मरण कर संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैं तिब्बत की स्वतंत्रता व कैलाश-मानसरोवर की मुक्ति होने तक तन, मन, धन से श्रद्धापूर्वक “भारत तिब्बत समन्वय संघ” के पवित्र मिशन से जुड़ कर कार्य करूंगा/करूंगी। स्वर्गभूमि त्रिविष्टप व उसमें निहित शंकर भगवान के मूल धाम कैलाश-मानसरोवर की मुक्ति-संग्राम के लिए हमारा यह संकल्प स्थायी करिये प्रभु!

शांति स्थापना के लिए क्रांति करने का बल दीजिये। राष्ट्र रक्षा-धर्म रक्षा के लिए हमें जय दें-विजय दें।

ॐ नमः शिवाय।
ॐ मणि पद्मे हुम्।।
हर हर महादेव।।।